तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में सोमवार को 371 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 199 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से अब तक 347 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 87.52 प्रतिशत हो गया है। सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जिनमें डबवाली निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की बठिंडा के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
सरसा निवासी 62 वर्षीय महिला की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। गांव सुकेराखेड़ा निवासी 23 वर्षीय युवक की बठिंडा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सरसा निवासी 71 वर्षीय महिला की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। गांव ओटू निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। गांव ओटू निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। गांव वाहिया निवासी 35 वर्षीय महिला की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। गांव बनसुधार निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
3414 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को 3414 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 52 हजार 214 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 30 हजार 242 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 62 हजार 909 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 14 हजार 788 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 95 हजार 583 लाभार्थियों ने पहली तथा 32 हजार 597 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।