चीन में कोरोना की सुनामी: 24 घंटे में 3.7 करोड़ लोग मिले, बच्चे भी संक्रमित

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चीन में कोरोना (Coronavirus) से हालात खबरा हो गए है। चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से जानकारी दी गई है कि मंगलवार को चीन में एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख नए केस सामने आए है। हालात इतने बदतर हो गए है कि अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है। बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो गए है। चीन को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इस तरह से कोरोना वायर फिर से ताबाही कर देगा। चीन में शवों को कंटेनर में स्टोर किया जा रहा है। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। लोग गाड़ियों में शवों को लेकर श्मशानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं।

Coronavirus

कोविड पर मांडविया ने की राज्यों के साथ बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने विश्व स्तर पर कोविड संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की शुक्रवार एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान मांडविया ने केंद्र और राज्यों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस समय सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है। समीक्षा बैठक में राज्यों के प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव और सूचना आयुक्त भी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने भी भाग लिया।

coronavirus

भारत के राज्यों में अलर्ट | Coronavirus

पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी, , त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ माणिक साहा, जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री एस चेतन सिंह जौरामाजरा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री सपम रंजन सिंह, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरु मा सुब्रमण्यन,आंध्रप्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री विदादला रजनी और केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने समीक्षा बैठक में भाग लिया।

Coronavirus

टीकाकरण में तेजी लायी जाए | Coronavirus

मांडविया ने कहा कि कोविड के नये संस्करणों के बावजूद, ‘कोविड के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन’ कोविड प्रबंधन के लिए जांची-परखी रणनीति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने में मदद मिलेगी। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से परीक्षण बढ़ाने की सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र आबादी, विशेष रूप से बुजुर्गों और कमजोर जनसंख्या समूह के टीकाकरण में तेजी लायी जाए। समीक्षा बैठक में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए उन्होंने कोविड मानको के पालन के संबंध में जन जागरूकता अभियानों के महत्व पर जोर दिया।

WHO ने दुनिया में एंटीबायोटिक दवाओं की कमी की चेतावनी दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी देते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पेनिसिलिन और एमोक्सिसिलिन सहित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी है। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ समूह के दवा आपूर्ति और अभिगमन के प्रमुख लिसा हेडमैन ने दी। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा जिन देशों के डेटा एकत्रित किए गए हैं, उनके अनुसार यूरोपीय संघ के देशों, कनाडा और अमेरिका सहित 35 देशों में लगभग 80 प्रतिशत पेनिसिलिन से संबंधित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी हैं जबकि गरीब और छोटे देशों की स्थिति और ज्यादा खराब है क्योंकि उन्हें एंटीबायोटिक दवाओं का आयात करना पड़ता है।

Indian Cough Syrup

हेडमैन ने फाइनेंशियल टाइम्स को कहा,“यह कमी इसलिए हुई है क्योंकि देशों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहले वर्ष में बिना मास्क के श्वसन संक्रमण हमें इतनी बुरी तरह प्रभावित करेगा।” समाचारपत्र ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि इन दवाओं की कमी का एक अन्य कारण कोविड-19 महामारी है जिसके कारण आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान उत्पन्न हुआ और एंटीबायोटिक दवाओं की मांग में कमी हुई, जिसके परिणामस्वरूप उनका उत्पादन भी कम हो गया। फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के फार्मासिस्टों ने भी सर्दियों की लहर में फ्लू और कोविड-19 के कारण बढ़ती मांग के बीच दर्द निवारक दवाओं की कमी की जानकारी दी है।

ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच | China Corona News

  • गले में खराश
  • छींक
  • बहती नाक
  • बंद नाक
  • बिना कफ वाली खांसी
  • सिरदर्द
  • कफ के साथ खांसी
  • बोलने में परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध ना आना
  • अधिक बुखार
  • कंपकंपी के साथ बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में समस्या
  • थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • डायरिया
  • बीमार होना

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।