चार छात्राओं का राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन | Sirsa News
36th Haryana State Cadet & Junior Taekwondo Championship : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला में खेली गई 36वीं हरियाणा स्टेट कैडेट एवं जूनियर ताइक्वांडो (पूमसे) चैम्पियनशिप में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) की खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण सहित पांच पदक अपनी झोली में डाले है। विजेता खिलाडिय़ों व प्रशिक्षक मोनिका सैनी का संस्थान में पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां व अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ में भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी। Sirsa News
प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि उनके विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा तरांगी, निधि, कमलदीप व अमानत 11वीं कक्षा ने अलग-अलग आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। नौंवीं कक्षा की छात्रा अंशिका ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है। इसके अलावा बारहवीं कक्षा की यशप्रीत, मनीषा व सेजल की चैंपियनशिप में प्रतिभागी रही है। प्रतिभागी छात्राओं को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं महाराष्ट्र में होने वाली ताइक्वांडो की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की चार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा समय-समय पर बताए गए खेल संबंधी टिप्स को दिया है। Sirsa News
Social Media News : पुलिस को इंस्टाग्राम रील पोस्ट करने पर मिली चेतावनी!