दिल्ली में 368 और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा

Coronavirus

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की विकरालता बढ़ती जा रही है और 25,986 नये मामले सामने आये वहीं 368 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में संक्रमण और मौत के ताजा मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 53 हजार 701 हो गया। रिकवरी दर मंगलवार के 32.72 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 31.76 फीसदी रही। दिल्ली में अभी 99,752 सक्रिय मामले हैं जिनमें 53,819 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 33,749 हो गयी है। दिल्ली सरकार ने पिछले 24 घंटों में 51,718 लोगों को कोरोना के टीके लगाये हैं। इनमें 32,272 लोगों को टीके की पहली और 19,446 को दूसरी खुराक दी गयी है। इसे मिलाकर राजधानी में अब तक 31 लाख 01 हजार 562 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कांसेन्ट्रेटर की खरीद की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कांसेन्ट्रेटर की खरीद की बुधवार को मंंजूरी दी। मोदी ने कोविड प्रबंधन के लिए तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार के उपायों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में इसकी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कांसेन्ट्रेटर की खरीदी यथाशीघ्र किये जाने के साथ ही इसे सर्वाधिक वांछित राज्यों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम केयर फंड के जरिए पूर्व में स्वीकृत 713 पीएसए संयंत्रों के अलावा 500 नए ऑक्सीजन संयंत्रों की भी मंजूरी दी गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।