ब्राजील में कोरोना से 366 और मरीजों की मौत

Coronavirus in US
रियो डी जेनेरियो l ब्राजील में पिछले 24 घंटा में कोरोना वायरस सेे 366 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 120828 पहुंच गयी है। बाजील सरकार ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में 16158 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3862311 हो गयी है। ब्राजील में हाल के दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आयी है लेकिन यहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव है। आबादी के हिसाब से ब्राजील के सबसे बड़े राज्य साओ पाउलो में कोरोना के 803404 मामले सामने आए हैं और 29978 मरीजों की मौत हुई है। रियो डी जेनेरियो में 223302 संक्रमित मामले और 16027 लोगों की मौत हुई है जबकि कियारा में 214457 मामले तथा 8384 मौतें हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।