360 मरीजों की जांच, 30 का होगा आप्रेशन

gurusarmodia

रतेवाला में नि:शुल्क नेत्ररोग जांच शिविर आयोजित

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा 138 मानवता भलाई कार्यों के तहत नि:शुल्क नेत्ररोग जांच शिविर का आयोजन आज बुधवार को गांव रतेवाला में किया गया। जिसमें कुल 360 मरीजों की आंखों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

इस शिविर के तहत आंखों में सफेदमोतिया के आप्रेशन हेतु 30 मरीजों को चयनित किया गया जिनके आप्रेशन शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसर मोडिया में नि:शुल्क किए जाएंगे। इससे पूर्व नि:शुल्क शिविर का शुभारंभ पवित्र नारा लगाकर विनती का शब्द बोलकर किया गया।

शिविर को लेकर आमजन में भारी उत्साह देखा गया। नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर में श्रीगुरूसरमोड़िया की टीम द्वारा अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी गई। वहीं शिविर को सफल बनाने के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों का पूरा सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।