तेल अवीव (एजेंसी)। इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान पूर्वी यरूशलेम में कम से कम 360 फिलीस्तीनी घायल हो गए हैं। फिलीस्तरीन रेड क्रिसेंट ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इससे पहले रेड क्रिसेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इजरायल के साथ जारी संर्घष में 1,330 फिलीस्तीनी घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में 100 से अधिक जबकि वेस्ट बैंक में करीब 900 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। गौरतलब है कि इजारायल और फिलीस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान दोनों तरफ के कई नागरिकों की मौत हुई है और सैंकड़ों की संख्या में घायल हुए हैं। संघर्ष के बीच हताहत होने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
नेतन्याहू,बाइडेन ने सैन्य अभियान पर की चर्चा
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने फोन पर अमेरिका के राष्ट्रपति को गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सैन्य अभियान से अवगत कराया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि नेतन्याहू ने बाइडेन को फिलीस्तीनी सैन्य लक्ष्यों को हवाई हमलों के दौरान बनाए जाने वाले निशाने के दौरान नागरिकों की सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया। कार्यालय ने एक बयान में कहा,‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इजरायल द्वारा की गई कार्रवाइयों के साथ-साथ उन कार्रवाइयों के बारे में सूचित किया जो इजरायल करने का इरादा रखती हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनका देश नागरिकों को हताहत होने से बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।अर्थात जिन बहु-मंजिला इमारतों में सैन्य हमले किए जा रहे हैं उनमें रहने वाले निवासियों को निकासी सूचनाएं पहले ही प्राप्त हो जाती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।