हिसार में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले

हिसार। हरियाणा के हिसार में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस 36 नए पॉजिटिव (Corona in Hisar) केस सामने आए है, जो कोरोना की चौथी लहर में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले हैं।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक नए मामलों को होम आइसोलेट किया गया है। इससे पहले 15 अप्रैल को हिसार जिले में 32 मामले आये थे। जिला में चौथी लहर में एक मरीज की मौत हो चुकी है। नागरिक अस्पताल स्थित मलेरिया शाखा कार्यालय द्वारा मंलगवार को आई रिपोर्ट सेक्टर 9-11 में रहने वाले डिप्टी सिविल सर्जन, छह विद्यार्थी,नागरिक अस्पताल का डॉक्टर व सफाई कर्मचारी, आग्रोहा कॉलेज का डॉक्टर,टोल प्लाजा कर्मी, पुलिस कर्मी, हाउस वाईफ आदि शामिल है।

डॉ.सुभाष खतरेजा के बताया कि जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 123 तथा रिकवरी रेट घटकर 97.96 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कारोना संक्रमित 64125 मामले आए हैंऔर 62815 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 और चौथी लहर में एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। उन्होने बताया कि अभी तक जिले में 10 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई है।

इसबीच नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वह लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं। खांसी जुकाम जैसी शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टरों की सलाह लें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।