-
सोसायटी की तीन बसों ने महिलाओं से वसूला किराया
-
विभाग ने दो बसों में महिलाओं को वापिस दिलाई किराया राशि
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए महिलाओं को हरियाणा रोडवेज व सोसायटी की बसों में 36 घंटे किराया नहीं देना पड़ेगा। बसों में वीरवार रात्रि 12 बजे तक किराया माफ रहेगा। इसके बाद भी सरसा से बणी के बीच चलने वाली सोसायटी की तीन बसों में महिलाओं से किराया वसूला गया। जिस पर दो बसों में महिलाओं को राशि वापस दिला दी गई। इसी के साथ एक सोसायटी की बस के परिचालक ने राशि वापस नहीं की। जिस पर बस की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। जिससे बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
दोपहर बाद बढ़ने लगी भीड़
भाई बहन के प्यार के पावन पर्व रक्षाबंधन को लेकर दोपहर बाद बस स्टैंड व बसों में भीड़ बढ़ने लगी है। बस स्टैंड में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। बस स्टैंड परिसर में पुलिस कर्मी गश्त करते रहे। बस स्टैंड में दोपहर बाद महिलाओं के किराया नहीं देने के लिए मुनादी भी करवाई गई। जिससे कोई महिला बसों में टिकट न ले। रक्षा बंधन पर्व वीरवार को है। बसों में महिलाओं को बुधवार दोपहर 12 बजे से वीरवार रात्रि 12 बजे तक किराया नहीं लगेगा। महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। सरसा से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाली बसों में किराया नहीं लगेगा।
बसों के बढ़ाए फेरे
सरसा से राजस्थान के जयपुर, चुरू, गंगानबर, पोकरण, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा जाने वाली बसों में हरियाणा बार्डर से निकलते ही महिलाओं को आगे के सफर का किराया देना होगा। सरसा डिपो में 136 बसें व डबवाली में 36 बसें हैं, जबकि 70 सोसायटी की बसें हैं। किसी भी स्थान पर कोई रूट मिस नहीं किया जा रहा है। इसी के साथ बसों के 168 फेरे बढ़ाए गये हैं। वहीं 15 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। परिवहन निदेशालय की तरफ से सभी डिपो महाप्रबंधकों को लिखित आदेश देकर किसी भी रूट पर मिस नहीं करने के निर्देश भी दिए गये हैं।
टाइम मिस करने वालों पर होगी कार्रवाई
रक्षा बंधन का पर्व वीरवार को है। ऐसे में बसों को मिस करने पर कार्रवाई की जाएगा। रोडवेज विभाग की 32 टीमें बसों के प्रबंधन करने में जुटी हुई है। टीम विभिन्न स्थानों व बस स्टैंड में तैनात रहेगी। टीम महिलाओं से किराया लिए जाने के संदर्भ में भी पूछताछ करेगी ताकि किराया लेने पर महिलाओं को वापस दिलाया जा सके। इसी के साथ उड़नदस्ते भी अलर्ट है। जो विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करेंगे।
‘‘रक्षा बंधन को लेकर महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। सोसायटी की तीन बसों में किराया महिलाओं से लिया गया। महिलाओं को किराया वापस दिला दिया है। इसी के साथ एक बस के परिचालक ने किराया वापस नहीं किया। उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिससे बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सरसा डिपो की रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए सभी बसें चलाई
जा रही हैं। बसों के फेरे भी बढ़ाए गये हैं।
– सुधीर कुमार, इंचार्ज, बस स्टैंड सरसा।