35 हजार लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद

Raw Liquor, Punjab, Police

गांव माहलम में एक्साईज विभाग व पुलिस की छापेमारी दौरान
अवैध शराब व बड़ी मात्रा में लाहन बरामद

जलालाबाद(रजनीश रवी)।

नशों व अन्य शराब के लिए बदनाम गांव चक्क बलोचा महालम में अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा व नशों को लेकर यह हमेशा ही चर्चा में रहा है। आज एक बार फिर पुलिस व एक्साईज विभाग ने डीएसपी अमरजीत सिंह सिद्धू व एक्साईज इंस्पेक्टर कुलविन्दर सिंह के नेतृत्व में जलालाबाद के अधीन आते गांव महालम व ढ़ाणी प्रेम सिंह में सांझी छापेमारी करते बड़ी मात्रा में अवैध शराब, लाहन व शराब को तैयार करने वाला सामान बरामद हुआ है।

पुलिस ने छापेमारी दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथीभागने में सफल हो गए। इस मौके जानकारी देते एक्साईज इंस्पेक्टर कुलविन्दर सिंह ने बताया कि डीटीसी बीके बिद्री, ईटीसी आरके आहूजा के दिशा -निर्देशों के तहत पुलिस ने विभाग के साथ मिल कर गांव महालम व ढ़ाणी प्रेम सिंह की विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।

इस छापेमारी दौरान घरों व अन्य स्थानों पर शराब तैयार करने के लिए बनाईं गई डिग््रगीयों में से 2500 लीटर शराब व 35 हजार लीटर लाहन बरामद की गई व शराब को तैयार करने वाला सामान भी बरामद करते एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया।

एक्साईज इंस्पैक्टर कुलविन्दर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी व नशा बेचने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। यहां यह भी वर्णनीय है कि इस गांव से कुछ ही किलोमीटर दूर गांव चक्क वैरों का में नया पुलिस थाना स्थापित किया गया है, जिससे नशों के लिए इस बदानम क्षेत्र में नशों पर नकेल कसी जा सके।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।