सांसें घोटता कोरोना : देश में 2767 और लोगों की गई जान, 3,49,691 नए केस

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 49 हजार 691 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इसी अवधि में 2767 और लोग ज़िदंगी की जंग हार गए। वहीं राहत की बात ये रही कि 2 लाख 17 हजार 113 लोग ठीक होकर अपने घरों को भी लौटे हैं। अगर राज्यों की बात करें तो कोरोना ने महाराष्टÑ को सर्वाधिक प्रभावित किया है। इसके बाद यूपी, कर्नाटक, केरल और देश की राजधानी दिल्ली आती है। अगर कुल नए केसों की बात करें तो इन्हीं पाँच राज्यों में 53 फीसदी मरीज मिले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।