आनलाइन माही सिनेमा ने दी मानसा में दस्तक, दर्शकों में भारी क्रेज
- नगर कौंसिलों व पंचायतों के नुमायंदे भी शामिल
- दर्शकों ने साढे तीन क्विंटल लड्डू बांटें
मानसा (सुखजीत मान)। हकीकत इंटरटेनमैंट के बैनर तले 19 मई को रिलीज हुई पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की कॉमेडी फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ दर्शकों के दिलों पर लगातार छाई हुई है।
मानसा स्थित शाह सतनाम जी रूहानी धाम में ‘आनलाइन माही सिनेमा’ में ब्लॉक भीखी के 3400 दर्शकों ने फिल्म का आनंद लिया। ब्लॉक दर्शकों में फिल्म प्रति उत्साह का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने आए दर्शकों को साढ़े तीन क्विंटल लड्डू बांटें गए।
इन्होंने देखी फिल्म:
फिल्म देखने वालों में भीखी नगर कौंसिल के मैंबर विनोद कुमार सिंगला, मनोज कुमार सिंगला, विजय गर्ग, मुनीश गर्ग, गांव दलेल सिंह वाला के पंच हाकम सिंह, लाभ सिंह, गांव धलेवां से सरपंच हरबंस कौर, पंच सुखदेव सिंह, चैना सिंह,
सेबू सिंह, बिल्लू सिंह व केला सिंह, गांव मौजो कलां से सरपंच जगतार सिंह, पंच मिट्ठू सिंह, जसवीर कौर, बलविन्दर सिंह, नंबरदार भोला सिंह, गांव हीरो कलां से सरपंच आसू सिंह, पंच बुध सिंह, पंच शिंगारा सिंह, ढैपई से पंच गुरबचन सिंह, जोगा से नगर कौंसिल मैंबर हरमेल सिंह, समाजसेवी काका माखा व पॉवरकाम के इंजीनियर हरदेव सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
फिल्म को खूब सराहा
फिल्म देखने उपरांत गणमान्यजनों ने फिल्म की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा समाज सुधार हित फिल्में बनाने का शुरू किया गया यह कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यदि देश भर के लोग इस फिल्म को देखकर अपने-अपने क्षेत्र में सफाई रखने का प्रण कर लें तो वह दिन दूर नहीं जब सुंदरता के मुकाबले भारत विश्व के बाकी देशों को पिछाड़ देगा।
खराब मौसम के बावजूद पहुंचे दर्शक
45 मैंबर नरिन्दर कौर इन्सां ने बताया कि जब ब्लॉक भीखी के दर्शक फिल्म देखने पहुंचे थे तो काफी बारिश होने के कारण मौसम बहुत ज्यादा खराब था। इसके बावजूद दर्शक बढ़-चढ़कर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दर्शकों में प्रत्येक आयु वर्ग के दर्शक शामिल थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।