जयपुर (एजेंसेी)। राजस्थान में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत अवैध भ्रूण लिंग जांच मामलों (Illegal Embryo Investigations) में की गई कार्रवाई में पिछले दस वर्षों में अब तक करीब अस्सी चिकित्सकों सहित 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2009 से अब तक पैतालीस अंतर्राज्यीय सहित 141 डिकाय कार्रवाइयां कर 79 चिकित्सकों एवं 261 दलालों को गिरफ्तार किया गया। जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी टीम ने अब तक उत्तरप्रदेश में 12, गुजरात में 16, दिल्ली में एक, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश में चार-चार तथा पंजाब में आठ अंतर्राज्यीय डिकाय आपरेशन किये गये जबकि 96 आप्रेशन प्रदेश में किये गये।
63 डिकाय में 89 महिला डाक्टर या दलाल के रूप में गिरफ्तार किया | Illegal Embryo Investigations
उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी टीम ने वर्ष 2009 में तीन, वर्ष 2010 में आठ, वर्ष 2011 में तीन, वर्ष 2012 में दो, वर्ष 2013 में पांच , वर्ष 2014 में तीन , वर्ष 2015 में पांच , वर्ष 2016 में 25, वर्ष 2017 में 42 तथा इस वर्ष अब तक सर्वाधिक 45 सफल डिकाय आपरेशन कर 340 आरोपियों को जेल पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 63 डिकाय में 89 महिला डाक्टर या दलाल के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।