दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें लेट

Trains, Late, Delhi, India, Fog

21 का समय बदला, आठ रद्द

नई दिल्ली (एजेंसी)। पूरा उत्तर भारत इस वक्त स्मॉग और जहरीली हवा से प्रभावित है। खासतौर पर दिल्ली का सबसे बुरा है। स्मॉग का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें देरी से पहुंचेगी।

इसके अलावा 21 के समय में बदलाव किया गया है जबकि 8 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। बीते शनिवार को स्मॉग और कोहरे के कारण करीब 64 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई थी, जबकि 14 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया था, वहीं 2 को रद्द करना पड़ा था।

स्मॉग की वजह से न सिर्फ रेल यातायात प्रभावित हुआ है बल्कि सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हुई हैं। कई जगह रोड एक्सिडेंट के भी मामले सामने आए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।