गाजा (एजेंसी)। गाजा पट्टी में इजरायली सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में कम से कम 34 फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हुए हैं। नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने शनिवार को चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इजरायली सेना ने तटीय परिक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कई आवासीय घरों, सभाओं और विस्थापित व्यक्तियों के तंबुओं को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि गाजा शहर के पश्चिम और दक्षिण में दो घरों पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए। वहीं, उत्तरी गाजा पट्टी के बेत हनौन में दो इजरायली ड्रोन हमलों में तीन अन्य लोग मारे गए, जबकि मध्य गाजा पट्टी के अल-जवैदा शहर में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में दो लोग मारे गए।
बसल के अनुसार, डेर अल-बलाह शहर में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में चार और मध्य गाजा पट्टी में माघाजी शरणार्थी शिविर के उत्तर में एक फिलिस्तीनी सभा पर हमले में पांच लोग हैं। उन्होंने बताया कि मध्य गाजा पट्टी के अल-जवैदा शहर में एक सभा को निशाना बनाकर की गई इजरायली गोलाबारी में सात अन्य लोग मारे गए और दक्षिण में खान यूनिस के पश्चिम में अल-मवासी क्षेत्र में एक और व्यक्ति मारा गया। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 18 मार्च को इजरायल द्वारा अपने गहन सैन्य अभियान को फिर से शुरू करने के बाद से कम से कम 2,111 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 5,483 घायल हुए हैं। इसके बाद अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में कुल मौतों की संख्या 51,495 हो गई है और कुल 117,524 लोग घायल हुए हैं।