हरियाणा में 24 घंटे में 338 नए कोरोना मरीज सामने आए, 4 की मौत

Corona

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 14 हजार 548, कुल 9 हजार 972 मरीज ठीक होकर घर लौटे

  •  प्रदेश में फिलहाल 4 हजार 340 एक्टिव कोरोना मरीज
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 338 नए कोरोना संक्रमितों के आने से कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार 548 पहुंच गई। मंगलवार को सबसे ज्यादा 143 कोरोना संक्रमित फरीदाबाद से सामने आए जहां कुल मरीजों की संख्या 3733 पहुंच गई वहीं गुरुग्राम में 87 नए मरीज सामने आने से कुल संख्या 5 हजार 347 हो गई। वहीं प्रदेश में फिलहाल 4 हजार 370 लोग कोरोना एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 332 सामने आए जिनमें गुरुग्राम से 87, फरीदाबाद से 143, रोहतक से 28, पलवल से 7, करनाल से 20, हिसार से 4, महेंद्रगढ़ से 2, झज्जर से 8, रेवाड़ी से 3, नूंह से 1, पानीपत से 5, कुरुक्षेत्र से 8, जींद से 6, सिरसा से 3, यमुनानगर से 1, कैथल से 11 नए केस सामने आए।

चरखी दादरी को छोड़कर 21 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज

पूरे प्रदेश में केवल चरखीदादरी जिले को छोड़ कर 21 अन्य जिलों में 100 से ज्यादा मरीज हैं। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में हैं जिनकी संख्या 5 हजार 347 पहुंच गई। इसके बाद फरीदाबाद में 3733, सोनीपत में 1208, रोहतक में 573, अंबाला में 319, पलवल में 318, भिवानी में 415, करनाल में 311, हिसार में 232, महेंद्रगढ़ में 261, झज्जर में 261, रेवाड़ी में 296, नूंह में 192, पानीपत में 194, कुरुक्षेत्र में 125, फतेहाबाद में 115, पंचकूला में 112, जींद में 109, सिरसा में 108, यमुननगर में 101, कैथल में 105 मरीज हैं। जबकि चरखीदादी में 78 मरीज हैं।

मंगलवार को 470 मरीज ठीक होकर घर लौटे

राहत की खबर यह है कि मंगलवार को 470 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए। प्रदेश में कुल 9 हजार 972 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। जबकि फिलहाल प्रदेश में 4 हजार 340 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। प्रदेश में इस समय 10 लाख लोगों पर 10422 टैस्ट हो रहे हैं जबकि हर 15 दिनों में केस डबल हो रहे हैं। वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट सुधर कर 68.55 हो गया है। प्रदेश में कोरोना से 236 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 174 पुरुष व 62 महिलाएं शामिल थीं। वहीं प्रदेश में इस समय 53 लोग आक्सीजन स्पोर्ट पर हैं जबकि 15 लोग वैंटीलेटर पर हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।