नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के 3375 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,94,487 तक पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में सक्रिय मामले 37444 है एवं सक्रिय दर 0़ 08 प्रतिशत है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 4206 मरीज इस महामारी से मुक्त हुए है जिससे कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,28,370 हो गया है। इसी अवधि में कोरोना महामारी से सात मरीजों की मौत होने मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 528673 हो गया है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत और स्वस्थ दर 98.73 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के 10 मामलों में कमी हुई है, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 379 रह गया है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1976580 हो गयी। मृतकों की संख्या 26502 पर स्थिर है।
मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,346
महाराष्ट्र में कोरोना के 158 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 3034 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,70,493 हो गयी है और तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,346 हो गया है। इसी अवधि में केरल में कोविड-19 संक्रमण के 515 मामले घटकर 10090 रह गए हैं और अब तक 6725556 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 71170 हो गया है। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान 145 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1396 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1324636 हो गयी है और एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9194 हो गया है। जबकि कर्नाटक में कोरोना के 14 सक्रिय मामलों के बढने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2835 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 40,21,860 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40284 बरकरार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।