होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर 33 मामले दर्ज

TilakNagar Shelter Home

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका समेत पांच जिलों में ‘होम क्वारंटीन’ नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ शुक्रवार को 32 मामले दर्ज किये गये हैं। द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका जिले में लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान होम क्वारंटीन दिशा-निदेर्शों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भौतिक सत्यापन और तकनीकी निगरानी के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अलग अलग थानों में 21 मामले दर्ज किये गये हैं।

पुलिस ने बताया कि उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने के आरोप में दक्षिणी जिले में आठ, दो उत्तरी दिल्ली और एक-एक उत्तर पश्चिमी तथा सेंट्रल दिल्ली में दर्ज किये गये हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।