Gas Cylinder Subsidy: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। उज्ज्वला एवं बीपीएल योजना से लाभान्वित जिले के लगभग 32 हजार परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत सब्सिडी राशि नहीं मिल रही। यह परिवार वे हैं जिन्होंने महंगाई राहत शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। ऐसे उपभोक्ताओं को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राहत देते हुए आदेश जारी किए हैं कि इन परिवारों का रजिस्ट्रेशन या जनाधार सीडिंग उचित मूल्य दुकानों पर पॉस मशीन के माध्यम से राशन डीलरों के जरिए किया जा सकता है। Ujjwala Yojana
जनाधार सीडिंग का कार्य एक मई से प्रारंभ हो गया है। जिला रसद अधिकारी कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पात्र उपभोक्ता जिन्होंने महंगाई राहत शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, ऐसे करीब 32 हजार परिवारों का डाटा विभाग से प्राप्त हुआ है। इनका डाटा जिले की सभी 34 गैस एजेंसी को उपलब्ध करवा दिया है। अब गैस एजेंसी के प्रतिनिधि इन परिवारों से फोन के जरिए सम्पर्क कर उचित मूल्य दुकानों पर भेजेंगे ताकि उचित मूल्य दुकानदार ऐसे परिवारों की जनाधार सीडिंग कर सकें। इससे यह फायदा होगा कि 450 रुपए में जो सिलेंडर मिल रहा है, इसके अतिरिक्त सब्सिडी की राशि उन उपभोक्ताओं के खातों में आ सकेगी।
उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश प्रदान किए गए हैं | Ujjwala Yojana
प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार बताया कि जिले में तीन मुख्य एजेंसी है। आईओसीएल में 13 हजार 778, एचपीसीएल में 4 हजार 744 और बीपीसीएल में 14 हजार 388 सहित कुल करीब 32 हजार कनेक्शन ऐसे हैं जिनका जनाधार सीडिंग का कार्य किया जाना है। इस संबंध में उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश प्रदान किए गए हैं कि नि:शुल्क जनाधार सीडिंग की जानी है। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदार को राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक सीडिंग पर पांच रुपए की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विशेष बात यह है कि इस योजना का इन्टीग्रेटेड नाम रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना है। इसके अन्तर्गत उज्ज्वला योजना एवं बीपीएल योजना दोनों के परिवारों को शामिल किया गया है। प्रवर्तन अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि जैसे ही उनके पास गैस एजेंसी या उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से यह सूचना प्राप्त होती है कि उन्हें जनाधार सीडिंग करवानी है। इस पर उपभोक्ता जनाधार सहित अन्य दस्तावेज लेकर उचित मूल्य दुकान पर जाएं और नि:शुल्क जनाधार सीडिंग करवाएं ताकि उनके खाते में सरकार से प्राप्त होने वाली सब्सिडी की राशि जमा हो सके। Ujjwala Yojana
Supreme Court: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ब्यान! जल्द होंगे बाहर?