State Swimming Championship : एमएसजी भारतीय खेल गांव की 32 तैराकी खिलाड़ी बहादुरगढ़ में दिखाएंगी जौहर

Sirsa News
State Swimming Championship : एमएसजी भारतीय खेल गांव की 32 तैराकी खिलाड़ी बहादुरगढ़ में दिखाएंगी जौहर

State Swimming Championship : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बहादुरगढ़ में वीरवार 18 जुलाई से हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन (Haryana Swimming Association) की ओर से कराई जा रही 41वीं सब जूनियर, 51वीं जूनियर व 59वीं सीनियर हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में एमएसजी भारतीय खेल गांव (MSG Bhartiya Khel Gaon) की 32 तैराकी खिलाड़ी भाग ले रही हैैं। इस टीम में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज (Shah Satnam Ji Girls School and College) तथा सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (St MSG Glorious International School) की खिलाड़ी शामिल है। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. रीशू इन्सां व कोच डॉ. रीटा ठाकुर ने बताया कि चैंपियनशिप 18 से शुरु होकर 21 जुलाई को संपन्न होगी। Sirsa News

कॉलेज की स्पोर्ट्स इंचार्ज व कोच ने दी शुभकामनाएं | Sirsa News

इस चैंपियनशिप में चौथी कक्षा की दृष्टि, छठीं कक्षा की कनिषा व गुरु रहमत संधू, सातवीं कक्षा की गुरलव व सरगम इन्सां, आठवीं कक्षा की पलक, जसप्रीत कौर, अशमीत कौर, खुशप्रीत कौर व खुशमील इन्सां, दसवीं कक्षा की कनिष्का, 11वीं कक्षा की सोनमीत, 12वीं कॉमर्स की काव्या, 12वीं की निभा कुमारी, मनप्रीत कौर व इसी कक्षा के नॉन मेडिकल की विदूशी भाग ले रही है। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल से सामिया, गुरु स्पर्श कौर, सोनिका, गुरनूर कौर, शगुन, गुरलीन व अवनी हिस्सा लेंगी। इसी प्रकार शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज से ज्योति, ऐना इन्सां, अंजू कौर, नीशा व संजना भाग लेगी। इसके अलावा सिमरन, आस्था, रिया व प्रियांशी भी भाग लेगी। कॉलेज की स्पोर्ट्स इंचार्ज व कोच ने सभी खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

शरीरदानी अवतार सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि, परिवारजनों ने फूड बैंक मुहिम के तहत 5 जरूरतमंदों को दिया …