बुधवार को 32 नए मामले आए सामने, 27 ने दी मात

50 corona infected in Bhiwani, seven patients recover - Sach Kahoon News

मुक्तसर में कोरोना से दो लोगों की मौत

दोनों मृतकों को सांस, बीपी व शुगर की बीमारी थी

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। जिले में लगातार कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होती ही जा रही है। बुधवार को भी दो लोगों की मौत हो गई। जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने बताया कि बुधवार को 32 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है तथा दो की मौत हो गई। 27 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी है। डॉ. सिंह ने बताया कि मृतकों में 57 वर्षीय पुरुष जोकि गांव बृर्ज सिधवां का है इसके अलावा एक 87 वर्षीय पुरुष जो कि जोधू कॉलोनी मुक्तसर का रहने वाला है। दोनों को ही सांस लेने में परेशानी के अलावा शुगर तथा ब्लड प्रैशर की बीमारी थी।

उन्होंने बताया बुधवार को मुक्तसर में पांच, मलोट में 14, गिद्दड़बाहा में दो, पक्की टिब्बी में चार, मंडी किलियांवाली में दो, धिगाना में एक, वट्टू में एक, छत्तियाना में एक, रणजीतगढ़ में एग, बुर्ज सिधवा में एक मरीज की पुष्टि हुई है। डॉ. सिंह ने बताया कि अब तक 36091 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 32585 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 2211 लोग कोरोना पॉजिटिव है। डॉ. सिंह ने बताया कि अब तक 1514 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है तथा 664 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित है। बताया कि बुधवार को 557 लोगों के सैंपल लिए गए है तथा 1261 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डॉ. सिंह ने लोगों को अपील की है कि वह अधिक से अधिक टेस्टिग करवाएं तथा कोरोना पीड़ित पाए जाने पर अपने आप को क्वारंटाइन कर नियमों का पालन करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।