10 हजार 597 मरीजों की आंखों का हुआ चेकअप, 250 ऑपरेशन के लिए चयनित
- वीरवार तक 146 मरीजों के हुए सफेद व काला मोतिया के ऑपरेशन, 146 को मिली अस्पताल से छुट्टी
सिरसा। (सच कहूँ न्यूज) शाह सतनाम जी धाम में पिछले 30 सालों से लग रहे याद-ए-मुर्शिद फ्री आई कैंप गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वर्ष 1992 से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में लग रहे विशाल नेत्र जांच शिविर में जहां लाखों लोगों ने जांच कराकर उचित परामर्श पाया है। वहीं जिनको काला व सफेद मोतिया था, ऐसे 30 हजार के करीब नेत्र रोगियों का बिल्कुल मुफ्त में ऑपरेशन किया गया है। अगर बाहर से वे जांच और ऑपरेशन कराते तो हजारों रूपये खर्च हो जाने थे। तमाम मरीजों व उनके साथ आए लोग इस कैंप के लिए डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का बारंबार धन्यवाद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– सेवा कार्य तो बहुत हैं लेकिन वेश्याओं की शादी करवाना ऐसी मुहिम तो कहीं नहीं देखी …..
12 दिसंबर को शुरू हुए 31वें फ्री आई कैंप (विशाल नेत्र जांच शिविर) में 15 दिसंबर तक चार दिन में 10 हजार 597 मरीजों की जांच की गई। जिनमें 250 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनमें 194 सफेद मोतिया व 56 काला मोतिया के मरीज शामिल है। वहीं इनमें से 181 मरीजों के ऑपरेशन हो चुके है। जिनमें 138 सफेद मोतिया व 43 काला मोतिया के मरीज शामिल है। साथ ही जिन मरीजों के कैंप के दूसरे व तीसरे दिन ऑपरेशन हुए, ऐसे 146 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा जिन मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है, उनके ऑपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में होते रहेंगे।
चार दिवसीय विशाल नेत्र जांच शिविर में देशभर से स्पेशलिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जबकि चयनित मरीजों के ऑपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए आधुनिक ऑपरेशन थिएटरों में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग इन्सां व डा. दीपिका इन्सां ने किए। कैंप में जांच कराने के लिए आए मरीजों की सेवा सुश्रुषा के लिए सैंकड़ों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाईयों ने अपनी ड्यूटी पूरी तन्मयता से निभाई।
वहीं जिन महिला व पुरुष मरीजों के ऑपरेशन हुए है, उन्हें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए अलग-अलग वार्ड में रखा जा रहा है। जहां पर सेवादार बहन-भाई और अस्पताल के चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ सदस्य उनकी सेवा में जुटे हुए है। जो मरीजों को खाना खिलाना, चाय-पानी, समय पर दवाई देना और बुजुर्ग मरीजों को बाथरूम आदि ले जाना जैसे सेवा कार्यों को बखूबी कर रहें है।
यूं चला कैंप का सिलसिला
दिनांक पुरुष मरीज महिला मरीज
- 12 दिसंबर 1434 1734
- 13 दिसंबर 745 1525
- 14 दिसंबर 1402 1359
- 15 दिसंबर 848 1550
————————————–
कुल, 4429, 6168
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।