RPF Action : अजमेर (सच कहूं न्यूज)। जुलाई माह में आरपीएफ (RPF) द्वारा रेल सीमा में अनाधिकृत प्रवेश, बेवजह चैन पुलिंग व अनाधिकृत वैंडरो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) अजमेर मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दीपक कुमार आजाद मंडल सुरक्षा आयुक्त, अजमेर के निर्देशन में एक जुलाई से 31 जुलाई तक रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से व्यक्तियों एवं पशुओं के ट्रेनों से दुर्घटना के शिकार होने की घटनाओं की रोकथाम के लिये 119 कार्यवाही की गई। इसके अंतर्गत रेल सीमा से लगते गांवों, पंचायतों व स्कुलों में 2266 व्यक्तियों को समझाईश की गई। Ajmer News
201 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्यवाही | Ajmer News
अनाधिकृत रूप से रेल सीमा में प्रवेश करने वाले 201 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किए गए जिसमें 139 व्यक्तियो पर रेलवे कोर्ट द्वारा कार्यवाही करते हुए 13900 रु. जुर्माना किया गया। आरपीएफ द्वारा सवारी गाडियों में एसीपी (चैन पुलिंग) की रोकथाम के लिये भी कार्यवाही की गई। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा लाउड हैलर एवं पी.ए सिस्टम का उपयोग किया गया व यात्रियों को एसीपी नहीं करने हेतु पम्पलेट बांटे गये।
सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम के लिए एस्कोर्टिंग हेतु महिला व पुरुष बल सदस्यों को तैनात किया गया। सवारी गाडियों में अनाधिकृत रुप एसीपी करने वाले 82 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत मामले दर्ज किये गये। 46 व्यक्तियों पर रेलवे कोर्ट द्वारा 21900 रु. जुमार्ना किया गया। साथ ही अजमेर मण्डल से गुजरने वाली सवारी गाडियों में अनाधिकृत वैंडरो के विरूद्ध अभियान चलाकर 318 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किये गये। इस पर 189 व्यक्तियों पर रेलवे कोर्ट द्वारा 48160 रु. जुर्माना किया गया। Ajmer News
जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल का होगा संचालन
जोधपुर। रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04809, जोधपुर- पोकरण स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन (19 ट्रिप) जोधपुर से 09.50 बजे रवाना होकर 13.50 बजे पोकरण पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, पोकरण-जोधपुर स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन (19 ट्रिप) पोकरण से 14.30 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, मंडौर, मारवाड मथानिया, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 08 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। Ajmer News
Indian Railways: इस जिले को जल्द मिलने वाली है ये सौगात!