नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 31,222 नए मामलों की पुष्टि हुई और 42,942 लोग संक्रमण से ठीक हो गए तथा इस महामारी से 290 और लोगों की जान चली गई। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही सक्रिय मामलों में कमी आई है। देश में सोमवार को एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। अब तक 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,222 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 हो गया है। इस दौरान 42,942 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 12,010 घटकर तीन लाख 92 हजार 864 रह गए हैं। इस दौरान 290 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,042 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.19 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.48 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2399 घटकर 51,234 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5988 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6300755 हो गयी है, जबकि 37 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137811 हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।