पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के जसलोक अस्पताल की 31 नर्सों और पांच डॉक्टरों में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन नर्सों को अस्पताल के बलार्ड पियर हॉस्टल में क्वारंटीन कर दिया गया है। जिन नर्सों में संक्रमण पाया गया है, उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। पांच संक्रमित पाये गये डॉक्टरों में एक रजिस्ट्रार ऑफ मेडिसिन, एक रजिस्ट्रार ऑफ पल्मोनोलॉजी, एक सीनियर एनेस्थेटिस्ट, एक जूनियर एनेस्थेटिस्ट और एक जूनियर रेडियोलॉजिस्ट शामिल हैं।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जब इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में एक पॉजिटिव मामला सामने आया था, तब 100 से अधिक नर्सिंग स्टाफ को हॉस्टल में क्वारंटीन किया गया था। अधिकांश कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रखा गया। अस्पताल के एक कर्मचारी ने कहा, “अस्पताल मुट्ठी भर नर्सिंग स्टाफ के साथ काम कर रहा है जिन्हें लंबी-लंबी पालियों में काम करना पड़ रहा है। प्रबंधन ने शेष कर्मचारियों को कल से काम पर वापस बुलाने की योजना बनाई लिहाजा उन्हें एक अनिवार्य दूसरे परीक्षण से गुजरना पड़ा। उनके परिणाम शुक्रवार को आए थे।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।