कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केसों में थोड़ी राहत, 30,941 नए केस

coronavirus

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.53 फीसदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 30,941 नए मामले सामने आए हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.53 फीसदी हो गई है। देश में पिछले कुछ दिनों के कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे थे और यह संख्या 40 हजार से अधिक दर्ज की जा रही थी। देश में सोमवार को 59 लाख 62 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 64 करोड़ पांच लाख 28 हजार 644 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,941 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 66 हजार 880 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 275 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 हो गयी है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.13 फीसदी

इसी अवधि में सक्रिय मामले 5,684 घटकर तीन लाख 70 हजार 640 पहुंच गए हैं। इस दौरान 350 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,38,560 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.13 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.53 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: सक्रिय मामले 3073 घटकर 210040 हो गये हैं तथा 22563 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3796317 हो गयी है जबकि 132 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20673 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 366 घटकर 18418 रह गये हैं। राज्य में 15 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,293 हो गया है। राज्य में अब तक 2892517 मरीज ठीक हो गए हैं।

तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 237 घटकर 17,085 रह गयी है तथा 21 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34899 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2561376 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश: 317 सक्रिय मामले घटकर 14862 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1984301 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13838 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 148 घटकर 8922 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18434 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1520702 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 5891 रह गये हैं, जबकि अब तक 3872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 647953 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 41 घटकर 439 रह गये हैं। वहीं 990426 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13555 है।

पंजाब : सक्रिय मामले घटकर 359 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583844 हो गयी है जबकि 16373 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात : सक्रिय मामले 150 रह गये हैं तथा अब तक 815179 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10081 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।

बिहार : कोरोना संक्रमण के एक मामले 106 रह गये हैं तथा अब तक 715941 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9653 लोगों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।