सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ केंद्र द्वारा संस्था के राष्ट्रीय प्रकल्प गरिमा प्रोजेक्ट झिझक छोड़ो-चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के अंतर्गत गांव मानकसर के पास भाट बस्ती में जरूरतमंद महिलाओं को अपेक्स कार्यालय से प्राप्त 300 सेनेटरी नेपकिन नि:शुल्क वितरित किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सूरतगढ़ व आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सूरतगढ़ की नर्सिंग स्टाफ की अंजना देवी, कुलविन्द्रकौर, महावीर इन्टरनेशनल की रीजन 5 की डिप्टी डायरेक्टर आॅफ वूमेन एम्पावरमेंट वीरा नीतू बैद, ममता सारड़ा, संजय कुमारी मिश्रा ने महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए सेनेटरी नेपकिन के लाभ व उन्हें प्रयोग के पश्चात विधिवत रूप से निस्तारित करने के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें:– अबोहर के सरकारी अस्पताल में टीबी का आधुनिक इलाज मुफ्त
उन्होंंने कहा कि महिलाएं अपनी अंदरूनी स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखें ताकि वह स्वस्थ रह सकें और संक्रमण से बच सके। गन्दे कपड़ों के प्रयोग से महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं जो आगे जाकर भयावह रूप धारण कर सकती हैं, इसलिए महिलाओं को अपने अंगों की नियमित साफ-सफाई रखते हुए स्वच्छ व कीटाणु रहित वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए। उप वैद्य वीर चन्द्रसिंह चौधरी ने उपस्थित महिलाओं को स्वस्थ जीवन के तरीके समझाए। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा, गवर्निंग काउंसिल के सदस्य वीर संजय बैद, सत्यनारायण झंवर, बाबु खान, नत्थूराम कलवासिया, रामपाल रोकणा, तुषार कामरा, सचिव राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।