Palghar News: 30 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुराचार, तीन गिरफ्तार

Jhajjar News
Bahadurgarh Family Murder Case: बहादुरगढ़ कारोबारी परिवार की हत्या मामले में आई बड़ी अपडेट! जानें कौन है हत्यारा?

पालघर (एजेंसी)। महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिला में एक 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुराचार की शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में अचोले पुलिस स्टेशन का हवाला देते हुए बताया गया, ‘‘पीड़िता की शिकायत के बाद, अचोले पुलिस स्टेशन ने बीएनएस की धारा 64, 70 (1) और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ पुलिस ने उक्त मामले में नरेंद्र मोरया (31), प्रकाश सिंह (26) और पंचराज सिंह (35) को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों को अदालत में पेश किया गया तथा उन्हें 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। Palghar News

Gold Price Today: क्या होगा सोने की कीमतों का? जानें आज की सोने की कीमतें!