काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी लाघमन प्रांत में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़पों में तालिबान के छह कमांडरों समेत 30 आतंकवादियों की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल हो गए। अफगान सेना की पूर्वी कमान 201 सेलाब कार्प्स ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। अफगान सेना के मुताबिक आतंकवादियों ने शनिवार को लाघमन प्रांत के दौलत शाह जिले में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हमला किया। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने के अलावा तालिबान के छह स्थानीय कमांडरों समेत तालिबान की खुफिया इकाई के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।