संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 475 हुआ
सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा के सरसा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के एक साथ 30 नये मामले आये जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 475 हो गई है। एक साथ इतने लोगोंं के कोरोना संक्रमित पाये जाने से स्थानीय लोग सहम से गए हैं। जिले में इस बीमारी से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित ज्यादा लोग शहरी क्षेत्र से हैं। वहीं सिविल और स्वास्थ्य प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। जिला उपायुक्त रमेश चंद्र विधान ने आमजन से अपील की है कि वह अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें ताकि कोरोना संक्रमण पर काबूू पाया जा सके।
सिरसा नागरिक अस्पताल के सविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में कोरोना के 30 नये मामले आये जबकि एक युवती को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। जिले में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 192 हैं जिनमें से 79 लोगों को होम कवारंटाइन तथा 113 लोगों को नागरिक अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में दाखिल किया गया है। जिले में जब तक 23992 संदिग्धों की कोरोना जांच की गई है। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमितों के आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट और बफर जोन बना देने से शहर की काफी गलियों में आवाजाही बंद हो गई है जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन का समय 28 दिन से घटाकर 14 दिन कर दिया गया है मगर कुछ व्यापारिक क्षेत्र की गलियां बंद होने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।