दक्षिण अमेरिका में तूफान से 30 की मौत

Storm in South America

वाशिंगटन (एजेंसी)। दक्षिण अमेरिका में आये तूफान के कारण 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी मिसिसिप्पी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को दी। एजेंसी के अनुसार टेक्सास, अर्कनसास, लुईसियाना, मिसिसिप्पी, अलबमा, जर्जिया, दक्षिण तथा उत्तर कारोलिनास तथा टेन्नेसी तूफान के कारण जान-माल के नुकसान होने की सूचना है। एजेंसी ने बताया कि मिसिसिप्पी में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं, जबकि दक्षिण कारोलिना में नौ और जर्जिया में सात लोगों की मौत हुई है।

  • वहीं उत्तर कारोलिना, टेन्नेसी तथा अर्कनास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
  • तूफान के कारण 10 लाख से अधिक घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठाने की बिजली गुल हो गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।