एक साथ 30 जवान कोरोना संक्रमित मिले – नरोत्तम

Coronavirus

भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 36 नए प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें से 30 इंदौर जिले में स्थित सैन्य क्षेत्र महू से हैं। महू में सेना के 30 जवान संक्रमित मिले हैं। गृह मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महू सैन्य क्षेत्र के 30 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो हाल ही में राजस्थान से लौटे हैं। इन सबको महू में ही एक अलग स्थान पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन 30 प्रकरणों समेत राज्य में कोरोना के कुल 36 नए मामले सामने आए हैं।

महू में एकसाथ 30 नए प्रकरण सामने आने से संक्रमण दर बढ़कर 0.05 प्रतिशत हो गयी है। कुल दस मरीज संक्रमणमुक्त घोषित किए गए और रिकवरी रेट 98़ 70 प्रतिशत है। राज्य में प्रतिदिन औसतन 60 हजार से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 100 के आसपास है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।