शोपियां में 3 आतंकवादी ढेर

3 terrorists killed in Shopian SACHKAHOON

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की खुफिया सूचना मिलने के बाद शोपियां के तुलरान इमाम साहिब इलाके में सोमवार शाम तलाशअभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने ट्वीट कर बताया की मारे गये तीनों आतंकवादी लश्कर से संबंधित थे।

नागरिक की हत्या में शामिल आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हाल ही में आम नागरिकों की हत्या में शामिल एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि जिले के वाहिबुघ गांव में पुलिस,सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम ने संयुक्त अभियान शुरू किया तभी हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घेराव और तलाश अभियान चल रहा था तभी वहां छिपे एक आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गये आतंकवादी का नाम शाहिद बसीर शेख है। वह श्रीनगर का निवासी है जो दो अक्टूबर को एक आम नागरिक मोहम्मद शफी डार की हत्या में शामिल था।  कुमार ने बताया कि आतंकवादी के पास से एक ए के राइफल और मैग्जीन तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है। गौरतलब है कि दो अक्टूबर को श्रीनगर में अलग-अलग घटनाओं में दो आम नागरिक मारे गये थे। इनमें एक श्रीनगर के चट्टाबल निवासी अब्दुल माजिद गुरु थे जिन्हें करन नगर में गोली मार दी गयी थी। इस घटना के एक घंटे बाद एक अन्य नागरिक मोहम्मद शफी डार की बाटामालू में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।