श्रीनगर. साउथ कश्मीर के त्राल में शनिवार सुबह सिक्युरिटी फोर्सेज ने एनकाउंटर में 3 आतंकी मार गिराए। दोनों तरफ से फायरिंग त्राल के सतोरा इलाके में अभी जारी है। यहां 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
देश में मोदी सरकार की कश्मीर नीति का विरोध
अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर कई तरह की बातें की गई। शुरुआत में कहा गया कि आतंकी सुरक्षा जवानों को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन बस बीच में आ गई। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आतंकी बस को ही निशाना बनाना चाहते थे। हमले की वजह से मोदी सरकार बैकफुट पर भी आ गई। देशभर में मोदी सरकार की कश्मीर नीति का विरोध किया गया। विपक्ष के साथ-साथ शिवसेना ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही लोगों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध जताया।
कश्मीरः सुरक्षाबलों ने 7 महीने में 102 आतंकवादी मार गिराए
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 102 आतंकवादियों को मार गिराया है। पिछले सात साल में इस साल जनवरी से जुलाई तक की अवधि में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े कई अन्य आतंकवादियों की हिटलिस्ट तैयार की है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में लश्कर-ए- तैयबा का कमांडर बशीर लश्करी और हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी सब्जार अहमद भट भी शामिल है।
17 साल पहले 27 लोग मारे गए थे
2000 में अमरनाथ यात्रियों को पहलगाम में निशाना बनाया गया था। तब हुए हमले में 17 यात्रियों समेत 27 लोगों की मौत हुई थी। 36 घायल हो गए थे। 2007 में भी अमरनाथ यात्रियों की बस को निशाना बनाया गया था। उस हमले में कई लोग घायल हुए थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।