श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।अभी यहां ऑपरेशन जारी है। वहीं दो और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के बीच सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है। वहीं पूरे पुलवामा जिले में इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है।
उधर, माछिल सेक्टर में सोमवार को अंजाम दिए गए ऑपरेशन के बारे में सेना ने बुधवार को जानकारी दी। आर्मी ने कहा कि घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर माछिल सेक्टर में 5 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 5 आतंकियों को मार गिराया। इनके पास से पाकिस्तान और चीन के हथियार बरामद किए गए।
- ऑपरेशन के कमांडर आरके सुरेश ने कहा, “इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है।”
- “चीन और पाकिस्तान के हथियार के अलावा इन आतंकियों के पास से PAK से लाया राशन और दवाइयां भी मिली हैं।”
कश्मीर में 7 महीने में हर दिन हुई एक आतंकी वारदात
2 अगस्त को कश्मीर और आतंकवाद पर होम मिनिस्ट्री की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 7 महीनों में औसतन हर दिन एक आतंकी वारदात हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 महीनों में मारे जाने वाले आतंकियों की तादाद 109 है, जो कि इस दशक में सबसे ज्यादा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।