Bharatpur Septic Tank Mishap: सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत

Bihar News
सांकेतिक फोटो

भरतपुर। राजस्थान के जिला भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। यहां सेप्टिक टैंक साफ करने नीचे उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी में यह बात निकलकर सामने आई कि यह हादसा उस समय हुआ जब दो मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे, लेकिन वापिस बाहर नहीं निकल सके, जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी वहीं पर मृत्यु हो गई, हालांकि मकान मालिक ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन दुख की बात रही कि तब तक तीनों की ही जहरीले गैस की वजह से मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे के करीब लखनपुर थाना क्षेत्र के नगला में इंद्र शर्मा के घर पर हुआ। Bharatpur News

सेप्टिक टैंक 30 फीट गहरा था

शर्मा ने बताया कि उसने अपने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मजदूरों को काम पर रखा था, लेकिन टैंक में जहरीली गैस जमा थी, जिससे उन मजदूरों का दम घुटने लगा और बाद में उनकी मौत हो गई। सेप्टिक टैंक 30 फीट गहरा था और सफाईकर्मियों ने 4 से 5 बाल्टी गंदगी खाली कर दी थी, तभी अचानक उनका दम घुटने लगा, जिसकी शिकायत उन्होंने शर्मा को की। Bharatpur News

शर्मा ने अपने दो पड़ोसियों के साथ टैंक में घुसकर मजदूरों को बचाने लगे लेकिन वो खुद भी उसमें फंस गए। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने जांच शुरू की। मृतकों की पहचान सफाई कर्मचारी आकाश (25) और करण सिंह (22) के रूप में हुई है। साथ ही मकान मालिक इंद्र शर्मा भी हादसे में घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। Bharatpur News

RBSE 5th, 8th Result 2024 Live : 5वीं, 8वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें!