मध्यप्रदेश में 47 लोगों को कोरोना, तीन की मौत

Coronavirus
file photo

भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के इंदौर में सात और उज्जैन में एक कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में आज इससे प्रभावितों की संख्या 39 से बढ़कर 47 हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में सात कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही वहां प्रभावितों की संख्या 20 से बढ़कर 27 हो गयी, जो प्रदेश के अन्य कोरोना प्रभावित जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। वहीं उज्जैन में आज एक ऐसे कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसकी तीन दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में कोरोन के तीन, जबलपुर में आठ, शिवपुरी में दो और ग्वालियर में दो मरीज अब तक मिले चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

  • इनमें इंदौर के एक तथा उज्जैन के दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
  • पिछले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, जबलपुर, शिवपुरी और ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।