Fraud Alert: विदेश भेजने का झांसा देकर ऐंठे 3 लाख 60 हजार रुपए

Sirsa News
Sirsa News

उपलब्ध करवाए गए अपॉइन्टमेन्ट लेटर, जॉब ऑफर व हैल्थ इन्श्योरेन्स के कूटरचित कागजात

Fraud Alert: हनुमानगढ़। अच्छे वेतन पर रोजगार के लिए युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर 3 लाख 60 हजार रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में हरियाणा के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में विजय सोनी (49) पुत्र मनीराम सोनी निवासी वार्ड पांच, भादरा ने बताया कि वह अपने पुत्र निर्मल सोनी को विदेश भेजना चाहता था। इसलिए उसने विदेश भेजने वाले एजेन्ट्स का ऑनलाइन पता किया। इस दौरान 4 जून 2023 को उसकी बात दिनेश नागपाल निवासी कार्यालय डीएसएस 69, सेक्टर 15, केरियर कम्पस कैमरी रोड हिसार, हरियाणा से बात हुई। Hanumangarh News

दिनेश नागपाल ने बताया कि वह लोगों को अच्छे वेतन पर रोजगार के लिए विदेश भेजने का काम करता है। इसके बाद 18 जून 2023 को दिनेश नागपाल उसके घर आया और कहा कि उसके पास स्लोवाकिया देश के अच्छे वर्क वीजा का ऑफर है जहां पर उसके पुत्र निर्मल को तीन साल के लिए एक लाख रुपए मासिक वेतन यानि 1100 यूरो पर तीन माह के अन्दर-अन्दर विदेश भेज देगा। इसके लिए 5 लाख 25 हजार रुपए लगेंगे। इसमें से 3 लाख रुपए पहले व 2 लाख 25 हजार रुपए मेडिकल होने पर देने होंगे। इस पर वह सहमत हो गया व दिनेश नागपाल को सात दिन बाद रुपए देने को कहा। सात दिन बाद दिनेश नागपाल भादरा आया तो उसने दिनेश नागपाल को अपने बेटे निर्मल के सभी दस्तावेज व 1 लाख 20 हजार रुपए नकद दे दिए।

जल्द ही स्लोवाकिया देश भेजने के दस्तावेज तैयार करवा लेता है

दिनेश नागपाल ने कहा कि वह जल्द ही शेष रुपयों की व्यवस्था कर ले, वह उसके बेटे निर्मल को जल्द ही स्लोवाकिया देश भेजने के दस्तावेज तैयार करवा लेता है। इस पर उसने 8 अगस्त 2023 को अपने मोबाइल फोन से दिनेश नागपाल के मोबाइल नम्बर पर 10 हजार रुपए फोन पे कर दिए। 19 सितम्बर 2023 को निर्मल की पीसीसी बनवा कर दिनेश नागपाल को भिजवा दी। 20 सितम्बर 2023 को एक लाख रुपए दिनेश नागपाल के खाता में भिजवा दिए। 12 अक्टूबर 2023 को उसने अपने फोन से दिनेश नागपाल को 50 हजार रुपए उसके अकाउंट में फोन पे के जरिए ट्रांसफर किए। 20 नवंबर 2023 को दिनेश नागपाल ने उसे निर्मल का एक जॉब ऑफर लेटर तैयार कर भिजवाया और कहा कि अब वह जल्दी ही शेष पेमेंट भिजवा दे।

दिनेश नागपाल ने कहा कि जनवरी माह में हर हालात में निर्मल को स्लोवाकिया भिजवा दूंगा। 24 जनवरी 2024 को दिनेश नागपाल ने कहा कि वह 75 हजार रुपए और भिजवाए नहीं तो उनके काम में देरी हो जाएगी। तब उसने 31 जनवरी 2024 को 25 हजार रुपए, 1 फरवरी 2024 को 25 हजार रुपए और भिजवाए। 21 फरवरी 2024 को दिनेश नागपाल ने कहा कि वह निर्मल को दिल्ली भेज दे। तब निर्मल दिल्ली गया व दिनेश नागपाल से मिला। दिनेश नागपाल एक प्राइवेट डॉक्टर के पास निर्मल को लेकर गया जहां पर निर्मल का मेडिकल कर वापस भेज दिया। 29 मई 2024 को दिनेश नागपाल ने निर्मल के हैल्थ बीमा के नाम पर 30 हजार रुपए और अपने खाता से जमा करवा लिए। 3 जून 2024 को हैल्थ इन्श्योरेन्स के लिए निर्मल को दिल्ली बुलवाया।

दिनेश नागपाल ने बीएलएस अपॉइन्टमेन्ट लेटर भिजवाया

निर्मल को दिनेश नागपाल ने उसका हैल्थ इन्श्योरेन्स देते हुए कहा कि वह भादरा चला जाए। वह जल्द ही उसे उसकी विदेश की टिकट भिजवा देगा। दिनेश नागपाल ने 5 जून 2024 को उसके बड़े पुत्र विकास के व्हाट्सएप नम्बर पर निर्मल का बीएलएस अपॉइन्टमेन्ट लेटर भिजवाया। जब उसने व उसके दोनों बेटों ने उक्त अपॉइन्टमेन्ट लेटर, जॉब ऑफर व हैल्थ इन्श्योरेन्स के कागजात लेकर दिल्ली एम्बेसी में जाकर चैक करवाए तो पता चला कि ये अपॉइन्टमेन्ट लेटर, जॉब ऑफर व हैल्थ इन्श्योरेन्स के कागजात कूटरचित हैं। इन फर्जी कागजातों का निर्मल के विदेश जाने से कोई सरोकार नहीं है।

इस पर वे दिनेश नागपाल से मिले तो उसने कहा कि अगर उन्हें उनकी बात पर विश्वास नहीं है तो दिसम्बर तक वह उनके रुपए वापस लौटा देगा। रुपए नहीं लौटाने पर 17 मार्च 2025 को उसके पुत्र विकास ने दूरभाष के जरिए दिनेश नागपाल से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि वह कोई विदेश नहीं भेजता। उसका काम विदेश भेजने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार करवा उनसे रुपए ऐंठना था। उस पर पहले से ही काफी केस चल रहे हैं। मेरा आज तक कुछ नहीं बिगड़ पाया। विजय सोनी के अनुसार दिनेश नागपाल ने उसके बेटे निर्मल को विदेश भेजने के नाम पर उससे कुल 3 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए और उसके बेटे को विदेश भी नहीं भेजा। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई रणवीर सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Missing: तीन दिन से सोलह वर्षीय किशोर लापता