चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु में इरोड जिले Erode Tamilnadu के शास्त्री नगर में बुधवार को पटाखों के बंडल में धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस मुख्यालय को मिली सूचना के अनुसार विस्फोट से कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। विस्फोट उस वक्त हुआ जब एक वाहन से पटाखों के बंडल को उतारा जा रहा था, उसी दौरान एक पार्सल नीचे गिर गया और धमाका हो गया।
एक दुकानदार ने इन पटाखों को दीपावली के दौरान बेचने के लिए मंगाया था। धमाका इतना प्रभावशाली था कि पटाखे लाने वाली मिनी वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंकर मलबे से शवों को निकाला। शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिये गये हैं। विस्फोट से पटाखों के बंडल उतारने वाले दो मजदूरों सहित पांच लोग घायल हो गए और उपचार के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं। इरोड जिला पुलिस के सूत्रों बताया कि पता लगाया जा रहा है कि दुकानदार के पास पटाखों के व्यवसाय के लिए उचित लाइसेंस हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।