जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पाक ड्रोन द्वारा गिरायी गयी तीन किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तड़के लगभग 0312 बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर जिले के धनो कलां गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) के प्रवेश की आवाज सुनी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान अग्रिम इलाके में तैनात जवानों ने खेतों में कुछ गिरने की आवाज सुनी। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने ग्राम धनो कलां के खेतों से हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए, जिनका कुल वजन – 3.055 किलोग्राम था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।