Uttar Pradesh: फिल्मी स्टाइल में हथकड़ी लगे 3 अपराधी चलती ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से रफुचक्कर!

UP News

इटावा (एजेंसी)। एक फिल्मी स्टाइल में हथकड़ी लगे तीन अपराधी उत्तर प्रदेश के इटावा और इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से रफुचक्कर हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें प्रतापगढ़ की एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। UP News

तीनों अपराधी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद गए

जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रतापगढ़-बांद्रा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (नं 20942) में पुलिस 3 आरोपियों को प्रतापगढ़ की एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जा रही थी। जब ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच गुजर रही थी, तभी तीनों अपराधी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत चलती ट्रेन से फिल्मी स्टाइल में कूद गए और भाग निकले। ट्रेन जब इटावा रुकी तो उक्त तीनों अपराधियों के बारे में महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भगोड़े आरोपियों के बारे में सूचित किया। UP News

Heatwave Update Today: देश का पारा रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, लद्दाख से झारखंड तक जान लेने वाली गर्मी!

इस संबंध में इटावा जीआरपी थाना प्रभारी शैलेश कुमार निगम ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा थाने के उपनिरीक्षक मिलिंद तापड़े और हर्षल राउस के नेतृत्व में पुलिस टीम की अभिरक्षा में प्रतापगढ़ जिले के निवासी मोहम्मद अनीस, रेहान फारूकी और अकील अहमद को धोखाधड़ी और दस्तावेजों से छेड़छाड़ समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में ट्रांजिट रिमांड पर प्रतापगढ़ की एक अदालत से ट्रेन से महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सोमवार सुबह 5.20 बजे जब ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच गुजर रही थी, तभी तीनों अपराधी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत चलती ट्रेन से कूद गए और भाग निकले। निगम ने बताया कि ट्रेन के इटावा रेलवे स्टेशन पर रुकने पर महाराष्ट्र पुलिस ने इटावा के जीआरपी प्रभारी को घटना की जानकारी दी। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। UP News

IMD Monsoon Update: इन राज्यों में पहुंच रहा है मानसून, आईएमडी ने दी बहुत भारी बारिश चेतावनी!