ओढां: आग से 3 एकड़ फसल स्वाह

3 acres of crop from the fire

–शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुई आगजनी

ओढां(सच कहूँ न्यूज)। गांव ओढां में जलालआना रोड पर एक खेत में हुई आगजनी की घटना में किसान की करीब 3 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल स्वाह हो गई। इस घटना में अगर ग्रामीण मोर्चा न संभालते तो ये आग भारी नुकसान का सबब बन सकती थी। सूचना पाकर कालांवाली से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक किसान आग पर काबू पा चुके थे। वहीं ओढां पुुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया। आगजनी का कारण शॉर्ट-सर्किट का होना बताया गया है। जलालआना रोड पर बनी ढाणी निवासी किसान बृजलाल यादव के मुताबिक जलालआना स्कूल से लोट रहे एक अध्यापक ने उसे सूचना दी कि उसके खेत में आग लगी हुई है।

जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर गांव में सूचना दी। इस आगजनी में अगर ग्रामीण प्रथम तौर पर तत्परता न दिखाते तो आग क्षेत्र की पूरी फसल को अपनी चपेट में लेते हुए साथ लगते घरों में नुकसान पहुंचा सकती थी। वहीं सूचना दिए जाने के करीब एक घंटेबाद कालांवाली से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक किसान आग पर काबू पा चुके थे। किसान ने बताया कि ये आगजनी उसके खेतों से होकर गुजर रही विद्युत लाईन से हुए शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुई है। किसान ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। इस बारे में पटवारी मुके श कुमार ने बताया कि आगजनी में किसान की करीब 3 एकड़ गेंहू की फ सल जली है। जिसकी हम रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजेंगे।

 

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।