विश्व में कोरोना संक्रमण से 3.72 लाख लोग कालकवलित, 61 लाख से अधिक संक्रमित

Sirsa News
Coronavirus

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमितों की संख्या 61 लाख से अधिक हो गयी है जबकि इस महामारी से अब तक 3.72 लाख से अधिक लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 61,66,946 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3,72,035 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों में भी अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है। अकेले अमेरिका में ही एक लाख से अधिक लोग कोरोना की महामारी में काल के गाल में समा चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 8392 नये मामले सामने आये हैं तथा 230 लोगों की जानें गयी जबकि इस बीमारी से 4835 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के 93,322 सक्रिय मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,90,535 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5394 लोगों की मौत हुई है जबकि 91,819 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। बहरहाल अब यहां कोरोना संक्रमण के 93,322 सक्रिय मामले हैं। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना की महामारी से अब तक 17,90,172 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 1,04,381 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो चुकी है। यहां 5,14,849 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 29,314 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।