Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। राजस्थान बोर्ड, अजमेर (Rajasthan Board, Ajmer) से 10वीं- 12वीं की साल 2024 की परीक्षाओं में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं के लिए गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार (Gargi Puraskar Scholarship 2024) के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके तहत 10वीं, 12वीं, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय, व्यवसायिक तथा समकक्ष परीक्षाओं में उम्मदा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के लिए शिक्षा विभाग ने बालिका प्रोत्साहन तथा गार्गी पुरस्कार की पहली व दूसरी किस्त के ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं। Gargi Puraskar 2024
इन दोनों पुरस्कार योजनाओं के तहत राज्यभर की 3.38 लाख से ज्यादा छात्राएं आवेदन कर सकेंगी। जिसमें से 1 लाख 87 हजार छात्राओं को गार्गी पुरस्कार जबकि 1 लाख 51 हजार छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन के लिए पात्र घोषित किया गया है। उल्लेखनीय की बीते साल की तुलना में इस साल प्रदेश भर में इन पुरस्कारों के लिए पात्र बेटियों की संख्या में 85 हजार का इजाफा हुआ है। जबकि गंगानगर-अनूपगढ़ में 12 से हजार से ज्यादा बेटियां पुरस्कार के लिए फार्म भर सकेंगी।
आर्थिक संपन्न परिवारों की बेटियां आवेदन के लिए कम इच्छुक
बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने राज्य की 3.38 लाख छात्राओं को इन पुरस्कारों के लिए पात्र तो घोषित किया गया है। परंतु बीते कुछ सालों से ऑनलाइन आवेदन की पेचीदीगियों के कारण बालिकाओं के आवेदन की संख्या कम रह रही हैं। साथ ही आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों की बेटियां भी फॉर्म और दस्तावेज आदि के झंझट के चलते आवेदन में काम रुचि दिखा रही हैं।
3 श्रेणियों में चल रहें हैं आवेदन | Gargi Puraskar 2024
1. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा अयोजित कक्षा 10 प्रवेशिक , मॉडल स्कूल एवं कक्षा-10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा- 2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 11 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत रहीं हैं।
2.अजमेर बोर्ड द्वारा अयोजित कक्षा-10 प्रवेशिका, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, एवं कक्षा – 10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा-2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाऐं जो कि वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 12 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत रही हैं।
3.12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय एवं समकक्ष परीक्षा -2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं।
फैक्ट फाइल
प्रथम किस्त की राशि= 3000
द्वितीय किस्त की राशि=3000
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि=5000
एक्सपर्ट व्यू
“गार्गी पुरस्कार की दोनों किश्त और बालिका प्रोत्साहन के तहत पात्र छात्राओं के फॉर्म बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब पर 30 नवम्बर तक भरे जा रहें हैं। इसके लिए बालिकाओं को पोर्टल पर अपने एसआर नंबर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें अभ्यर्थी के जनाधार और अंकतालिका में दर्ज डाटा एक समान होना अनिवार्य है। पुरस्कार राशि डीबीटी से छात्रा या उसकी माता के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली बालिकाऐं इस पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं हैं।” Gargi Puraskar 2024
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर