रामपुर में 16 अक्टूबर से शुरू होगा 29वां ‘हुनर हाट’

Hunar Haat

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में आयोजित होने वाले 29वें ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन 16 अक्टूबर को केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। नकवी ने रविवार यहां बताया कि रामपुर में 29वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन 16 अक्टूबर को धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। यह 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस ‘हुनर हाट’ में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए आएंगे। रामपुर के ‘हुनर हाट’ में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपड़े, कागज, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आएंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।