नाक, कान, गला, हड्डियों व नेत्र जांच विशाल मेडिकल शिविर लगाया जायेगा
29th anniversary of Dabwali fire incident: डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर अग्निकांड स्मारक पर 23 दिसंबर (सोमवार) को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर हादसे में काल का ग्रास बने 442 लोगों की आत्मिक शांति हेतु श्री सुखमनी साहब के पाठ का भोग व हवन यज्ञ करवाया जायेगा। Dabwali Fire incident
इस अवसर पर स्मारक में नाक, कान, गला, हड्डियों व नेत्र जांच का विशाल मेडिकल शिविर लगाया जायेगा। जिसमें उक्त बिमारियों के माहिर डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। जबकि परंपरा के मुताबिक हादसे वाले वक्त बाद दोपहर 1:47 बजे दो मिंट का मौन रखा जायेगा।
डबवाली फायर विक्टिम मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव विनोद बांसल ने बताया कि आज स्मारक पर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश सचदेवा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें बरसी कार्यक्रम के तैयारियों के प्रति विचार-चर्चा हुई। बैठक में उपाध्यक्ष राजीव वढेरा, कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह बुट्टर, कार्यकारिणी सदस्य इकबाल सिंह शांत, एम.एल. ग्रोवर व अन्य अग्निकांड पीड़ित मौजूद थे। Dabwali Fire incident