नयी दिल्ली l देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले घटने-बढ़ने के क्रम के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या घट रही है तथा इनकी दर पौने चार प्रतिशत से कम हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 29,398 नये मामले (29398 New Cases of corona) सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.96 लाख हो गये।
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार
इस दौरान 37,528 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.90 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 8544 की कमी से 3.63 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 414 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,186 हो गया है। देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.84 और सक्रिय मामलों की दर 3.71 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में सर्वाधिक 5076 मरीज कोरोना से मुक्त हुए और सक्रिय मामले सबसे अधिक 3850 यहीं कम हुए। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 19,225 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,912 पहुंच गया है तथा अब तक 8.66 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। महाराष्ट्र में 5068 मरीज स्वस्थ हुए हालांकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 70 यहीं रही। राज्य में सक्रिय मामले अब 73,001 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,972 हो गया है, वहीं अभी तक 17.47 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1793 कम होकर 18,753 रह गयी। यहां अब तक 9874 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.72 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.91 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले 403 बढ़कर 59,663 हो गये हैं जबकि 2533 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।