राहत: कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केसों में गिरावट, 29 हजार आए नए मामले

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या अधिक रही और इस दौरान 14 हजार घटकर सक्रिय मामले 3,18,181 पर आए। इस बीच देश में शनिवार को 37 लाख 78 हजार 296 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार 144 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 29,961 नये मामलों की पुष्टि की गई, जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 68 हजार 124 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 43,938 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 14 हजार 105 हो गयी है। सक्रिय मामले 17977 घटकर तीन लाख 18 हजार 181 रह गये हैं। इसी अवधि में 295 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,45,133 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.72 प्रतिशत

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.95 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में 7210 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 174201 रह गयी है। वहीं 26711 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4310674 हो गई है, जबकि 152 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23591 हो गयी है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कोरोना अपडेट राज्य

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 4952 घटकर 46510 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138518 हो गयी है। वहीं 8326 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6336887 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 387 रह गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413025 हो गयी है। यहां कोरोना महामारी से 25,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 15411 रह गये हैं। राज्य में 16 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37603 हो गया है। राज्य में अब तक 2914852 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 76 बढ़कर 16969 हो गयी है तथा 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35337 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2593074 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14699 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2009921 हो गयी है, जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14070 हो गया है।

पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7906 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,652 हो गयी है और अब तक 1535091 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले घटकर 5005 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3904 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 654545 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 304 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,150 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 13,560 है।

पंजाब: सक्रिय मामले सात बढ़कर 316 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 991191 हो गयी है जबकि 16,461 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 136 रह गए हैं तथा अब तक 815505 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10,082 है। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 324 घट 14132 हो गये हैं जबकि कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 65336 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 261 हो गयी है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 70 हो गये है तथा अब तक 716165 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9659 है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।