मलोट के सरकारी कन्या स्कूल के 29 अध्यापक सम्मानित

Honored

प्रशंसनीय प्रयास। शिक्षा सचिव ने किया अध्यापकों को सम्मानित
Honored

  • स्कूल प्रिंसीपल विजय गर्ग को तीन सम्मान पत्र मिले

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। जब भी कोई मनुष्य किसी भी क्षेत्र में मेहनत करता है तो उसे मेहनत (Honored) का फल जरूर मिलता है चाहे वह किसी भी रूप में मिले। इसी तरह की ताजा मिसाल मंडी हरजी राम स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल के अध्यापकों की मेहनत सेशिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के 29 अध्यापकों को सम्मानित किया गया और प्रिंसीपल विजय गर्ग को 3 सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे यह साबित होता है कि प्रिंसीपल के नेतृत्व में स्कूल का एक अध्यापक ही नहीं बल्कि सभी अध्यापक ही मेहनत करते हैं।

जानकारी अनुसार शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा 100 प्रतिशत परिणाम लाने वाले अध्यापकों को किए जा रहे सम्मान की कड़ी के अंतर्गत श्री मुक्तसर साहब जिले के अध्यापकों का सम्मान किया गया, जिसमें सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल मंडी हरजी राम मलोट के 29 अध्यापकों का सम्मान किया गया। यह भी बहुत गर्व वाली बात है कि स्कूल के लगभग सभी अध्यापकों का सम्मान शिक्षा सचिव पंजाब की ओर से किया गया और स्कूल की विशेष उपलब्धियों के कारण स्कूल प्रिंसीपल विजय गर्ग का भी विशेष सम्मान किया गया है।

यह अध्यापक हुए सम्मानित | Honored

सम्मानित होने वाले अध्यापकों में प्रिंसीपल विजय गर्ग, अमरजीत सिंह लैक्चरर, श्रेष्ठा लैक्चरर, अंजलि लैक्चरर, राज कुमार लैक्चरर, धर्मवीर लैक्चरर, केवल कृष्ण लैक्चरर, सन्दीप मक्कड़, जसविन्दर कौर, सुमन लता, सोनिया, प्रियंका गुप्ता, जसवीर सिंह, रवीन्द्र पाल, निद्धा नारंग, रेनूं बाला, रेखा रानी, सीमा अरोड़ा, सुरेश कुमार, रमनदीप कौर, करमजीत कौर, इन्द्रजीत कौर, सुनीता सेठी, सुनीता रानी, अनुपम जगह लैक्चरर, पूनम लैक्चरर, संतोष कुमारी, सुरेश कुमार हैं।

जसविन्दर सिंह डीपीई ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंसीपल विजय गर्ग को तीन सम्मान पत्र मिले, जिनमें स्कूल को पंजाब के बढ़िया स्कूलों में स्कूल का नाम दर्ज करवाने के लिए, 100 प्रतिशत परिणाम आने पर और स्कूल में समर कैंप लगाने के लिए, इसके अलावा कंप्यूटर टीचर सुरेश कुमार और जसविन्दर कौर को दो सम्मान पत्र प्राप्त हुए। इस मौके डिप्टी कमिशनर अराविन्द कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री बलजीत कुमार के अलावा अन्य आदरणिय मौजूद थे।

अध्यापकों की मेहनत लाई रंग लाई : प्रिंसीपल  | Honored

  • सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल के प्रिंसीपल विजय गर्ग ने बताया
  • कि स्कूल में अध्यापकों की ओर से प्रतिदिन ही बहुत अधिक मेहनत से
  • बच्चों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियां करवाई जातीं हैं
  • जिससे शिक्षा विभाग की ओर से 29 अध्यापकों को सम्मानित किया है।
  • उन्होंने समूह स्टाफ को बधाई दी और शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

 

29 teachers honored