हेरात। अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात में एक शिया मस्जिद में हुए जबरदस्त विस्फोट में 29 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 64 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस प्रवक्ता अब्दुलहाई वलीजादा ने बताया कि कल हुए हमले के प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि हमलवार एक से अधिक की संख्या में थे। इनमें से एक फिदाईन हमलावर रहा होगा जिसने मस्जिद के भीतर विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया और अन्य हमलावरों ने नमाजियों पर ग्रेनेड दागे।
नमाजियों पर दागे ग्रेनेड
इस हमले में घायल एक नमाजी मोहम्मद आदी ने बताया कि दो हमलावर मस्जिद के अंदर आकर गोलियां चलानी शुरू कर दी तथा नमाजियों पर ग्रेनेड दागे। हेरात के गवर्नर मोहम्मद आसिफ रहिमी ने कहा कि इस हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई तथा 64 अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।